VVS Laxman reveals many secrets in his Autobiography| वनइंडिया हिंदी

2018-12-03 1

Laxman, in his recently launched autobiography '281 And Beyond', reveals that under the former Australian coach team India was divided into two or three factions and there was a serious trust deficit, he writes. Greg's entire stint had been cause for bitterness. He was rigid and inflexible in his approach, and didn't know how to run an international team. Laxman retired in a huff on August 18, 2012, less than a week ahead of a Test match he was supposed to play against New Zealand in front of his home crowd in Hyderabad. The surprise announcement set off a wave of speculation that the stylish shot maker had called it quits because of his "differences" with former India skipper M S Dhoni. Laxman, however, debunks what he calls "the first and only controversy of my cricketing career".


वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण ने अपनी आत्मकथा '281 एंड बियॉन्ड' का हाल ही में विमोचन किया गया। जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। इस किताब के मुख्य हाईलाइट कोच ग्रेग चैपल का वह दौर है जब पूरी भारतीय टीम तितर-बितर हो गई थी। लक्ष्मण ने खुलासा किया की टीम पूर्व कोच कार्यकाल के दौरान दो या तीन गुटों में बंट गई थी जिसमें आपसी विश्वास की कमी थी। इसमें लक्ष्मण ने अपने संन्यास लेने के विवादापस्द फैसले के बारे में भी बात की है। उन्होंने 18 अगस्त 2012 को संन्यास लेने का फैसला किया था जबकि इसके एक हफ्ते के अंदर उनको हैदराबाद में अपने घरेलू दर्शकों के समक्ष खेलना था। इसको लक्ष्मण ने अपने खेल जीवन का एकमात्र विवाद माना है। इसके बाद ऐसी भी चर्चाएं उठी थी की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धेानी के साथ अनबन के कारण उन्होंने यह फैसला करना पड़ा। लक्ष्मण ने हालांकि इसे खारिज कर दिया